Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 03:44
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें गुरुवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेल रही सुपर किंग्स टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स अपना तीसरा मैच खेलने के इंतजार में है। रॉयल चैलेंजर्स की कमान डेनियल विटोरी के हाथों में है।
सुपर किंग्स इस संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार गई थी। दूसरे मुकाबले में उसने डेक्कन चार्जर्स को हराकर पटरी पर लौटने के संकेत दिए थे लेकिन तीसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उसे एक बार फिर पटरी से उतार दिया।
मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए एकतरफा मैच में सुपर किंग्स को आठ विकेट से हार मिली थी। यह मैच एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों से लैस सुपर किंग्स के लिए बुरा सपना साबित हुआ क्योंकि मैच की पहली ही गेंद से यह टीम दबाव में नजर आई।
रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पहले मैच मे डेयरडेविल्स को हराकर जोरदार आगाज किया था लेकिन दूसरे मैच में उसे कोलकाता नाइट राइर्ड्स के हाथों हार मिली। दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स नौ टीमों की तालिका में सातवें क्रम पर है।
उसके दो अंक हैं। सुपर किंग्स के भी दो अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर्स से बेहतर है। सुपर किंग्स को उसके घर में हराना रॉयल चैलेंजर्स के लिए काफी मुश्किल काम साबित होगा लेकिन वह इसके लिए अपना पूरा दमखम झोंकना चाहेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 11:04