Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 17:59
पर्थ : भारत को शुरू में ही तीन गोल खाने के कारण लैंको अंतरराष्ट्रीय सुपर सीरीज हॉकी नाइन ए साइड टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 3-6 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत हॉकी के इस तेजतर्रार प्रारूप में धीमी पासिंग और गोल करने के लिए मूव बनाने की धीमी गति की पुरानी आदत को नहीं छोड़ पाया।
न्यूजीलैंड की शुरू से ही आक्रामक हॉकी के सामने भारत ने नियमित अंतराल में गोल खाए और पर्थ हॉकी स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीयों का समर्थन करने आए कुछ दर्शकों को निराश किया। यह प्रारूप तेजतर्रार हॉकी और प्रत्येक मैच में गोल की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से इजाद किया गया है, लेकिन लगता है कि भारत को यदि इसमें प्रभाव छोड़ना है तो उसे अभी काफी कुछ करना होगा।
न्यूजीलैंड मैच शुरू होने के बाद जल्द ही 3-0 से आगे हो गया। उसकी तरफ से पहला गोल स्टीफन जेनेस ने छठे मिनट में डिफेंडर मनजीत कुल्लू को छकाकर किया। इसके बाद ब्लेयर हिल्टन ने और फिर बेंजामिन ने मैच का सर्वश्रेष्ठ गोल करके कीवी टीम का पलड़ा भारी कर दिया। बेंजामिन ने दायीं छोर से शाट जमाकर भारतीय गोलकीपर भरत छेत्री को भी हतप्रभ कर दिया था।
न्यूजीलैंड ने 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भी आक्रामक रवैया अपनाए रखा। भारत की तरफ से पहला गोल दानिश मुज्तबा ने सरदार सिंह के शानदार मूव पर बनाया। न्यूजीलैंड के जोल बेकर ने हालांकि मध्यांतर से कुछ सेकेंड पहले लंबे कार्नर पर गोल करके स्कोर 4-1 कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 23:29