सुरक्षा के चलते पाक में हॉकी टूर्नामेंट से हटा भारत - Zee News हिंदी

सुरक्षा के चलते पाक में हॉकी टूर्नामेंट से हटा भारत

 

लाहौर/ दिल्ली : भारत पाकिस्तान में होने वाले तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट से हट गया है क्योंकि उसके विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से टीम को वहां भेजने की स्वीकृति देने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान हाकी महासंघ को इसके बाद प्रतियोगिता को रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा। लाहौर में नौ से 13 अप्रैल तक होने वाले प्रस्तावित टूर्नामेंट की तीसरी टीम मलेशिया की थी जो दो दिन पहले टूर्नामेंट से हट गई थी।

 

पीएचएफ सचिव आसिफ बाजवा ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय हाकी अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि उनके विदेश मंत्रालय ने उन्हें सलाह दी है कि वे सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में टीम नहीं भेजें।
उन्होंने कहा, हमें खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि भारत ने कहा है कि वह प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम नहीं भेजा सकता। बाजवा ने कहा, हमने सभी इंतजाम पूरे कर लिए थे और हमें टीम की यात्रा योजना के संबंध में हाकी इंडिया से अंतिम स्वीकृति मिलने की उम्मीद थी लेकिन हमें हैरान करते हुए उन्होंने सूचित किया कि उनकी सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम के पाकिस्तान दौरे को स्वीकृति नहीं दी है। उन्होंने कहा, भारतीय विदेश मंत्रालय को लगता है कि पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अंतरराष्ट्रीय हाकी के लिए आदर्श नहीं है और इसलिए भारतीय टीम नहीं आ रही है।

 

इस बीच हाकी इंडिया ने नयी दिल्ली में एक बयान जारी करके कहा कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुक थे लेकिन विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी ‘जब तक कि पाकिस्तान की तरफ से उच्च स्तरीय सुरक्षा का विश्वसनीय आश्वासन नहीं मिले।’ हाकी इंडिया बयान में कहा, विदेश मंत्रालय ने तीन अप्रैल 2012 को हमें पत्र भेजा कि पाकिस्तान में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय हाकी टीम की यात्रा की सलाह नहीं दी जा सकती जब तक कि पाकिस्तान की तरफ से उच्च स्तरीय सुरक्षा का विश्वसनीय आश्वासन नहीं मिले। हॉकी इंडिया ने कहा कि उसने टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन कर लिया था और यहां तक कि खिलाड़ियों की विमान यात्रा के टिकेट भी बुक करा दिये थे लेकिन विदेश मंत्रालय ने टीम नहीं भेजने की सलाह दी।

 

बयान के अनुसार, टूर्नामेंट में भारत के हिस्सा लेने को खेल मंत्रालय की स्थायी समिति ने पिछले महीने स्वीकृति दे दी थी और हाकी इंडिया ने बेंगलूर में 16 और 17 मार्च 2012 को चयन ट्रायल का आयोजन किया था जहां कप्तान और उप कप्तान के साथ पाकिस्तान जाने वाली टीम का चयन किया गया था। इसके तुरंत बाद लाहौर के लिए विमान यात्रा के टिकेट भी बुक करा दिए गए थे।

 

हॉकी इंडिया ने कहा, विदेश मंत्रालय और घरेलू मंत्रालय की अनिवार्य स्वीकृति के लंबित होने को देखते हुए हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा और पीएचएफ अध्यक्ष कासिम जिया के बीच दो अप्रैल को बातचीत हुई और यह फैसला किया गया कि अगर लाहौर के लिए टीम के रवाना होने से पहले स्वीकृति नहीं मिलती तो इस टूर्नामेंट के लिए 14 से 21 अप्रैल की नयी तारीखों पर विचार किया जाएगा।

 

वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सहित कोई बड़ी द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं हुई है। बाजवा ने कहा कि 2009 से यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान आने से इंकार कर दिया है।

 

उन्होंने कहा, पिछले दो साल में हम कई बार भारत गए और उन्हें पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया। हमने उन्हें पूरी सुरक्षा का अश्वासन भी दिया। दुर्भाग्य से उनके महासंघ और सरकार ने हमें इसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। बाजवा ने कहा कि सुरक्षा कारणों को मुद्दा बनाना ‘उचित और न्यायोचित’ नहीं है क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने टीम की सुरक्षा को लेकर भारत को आश्वासन दिया था। पीएचएफ सचिव ने कहा कि मलेशिया के हटने के बाद उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की उम्मीद थी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 23:04

comments powered by Disqus