Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 23:27

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने लंदन ओलंपिक में कुश्ती में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार की पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि हमने सुशील कुमार को दी जाने वाली पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया है। लंदन ओलंपिक में पदक जीतने के साथ ही सुशील भारत के पहले एथलीट बन गए, जिन्होंने लगातार दो ओलम्पिक में व्यक्तिगत पदक जीता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 23:27