Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 17:52

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद का पक्ष लिया जिन्हें उनके कॉलेज सेंट स्टीफन्स ने कम उपस्थिति के कारण बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘खेलों के अंकों को कम आंका जा रहा है और अब उपस्थिति महत्वपूर्ण हो गई है। इससे पता चलता है कि भारत में खेलों को कितना महत्व दिया जाता है। यह सुनकर बहुत दुख हुआ।’
अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेलकर भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले उन्मुक्त को कम उपस्थिति के कारण दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं देने दी गई। कॉलेज का कहना है कि खेल कोटे के तहत वर्ष में कम से कम 33.33 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 17:52