सेक्स टेप को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे हल्क होगान

सेक्स टेप को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे हल्क होगान

सेक्स टेप को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे हल्क होगानलंदन : महान कुश्ती खिलाड़ी हल्क होगान एक वेबसाइट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं। इस वेबसाइट ने होगान का लीक हुआ कथित टेप जारी किया है जिसमें उन्हें एक रहस्यमयी लड़की के साथ अंतरंग दृश्यों में दिखाया गया है।

टीएमजेड ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय होगान इस दो मिनट के क्लिप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। क्लिप में मौजूद महिला न तो उनकी पूर्व पत्नी लिंडा बोलिया हैं और न ही उनकी वर्तमान पत्नी जेनिफर मैकडेनियल। उनके कानूनी प्रतिनिधि ने कहा कि इस गैरकानूनी तरीके से तैयार वीडियो फुटेज के लिए वेबसाइट के खिलाफ उसके स्थगन और उसपर रोक लगाने का आदेश जारी किया जा सकता है।

होगान के वकील डेविड आर हाउस्टन ने एक बयान में कहा, यह टेप हल्क की जानकारी और उनकी इजाजत के बिना तैयार किया गया है। जिसने भी यह किया है हम उसके खिलाफ कार्रवाई करने वाले हैं। किसी को भी इस टेप को प्रदर्शित करने के लिए कानून रूप से जिम्मेदार माना जाएगा। इस वर्ष के पूर्व में इस वीडियो को लीक करने की धमकी दी गई थी और इसकी खरीददारी के लिए सबसे अधिक बोली लगाई जा रही थी। होगान की पूर्व पत्नी लिंडा ने कहा, मैं इसे लेकर वास्तव में चकित नहीं हूं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:39

comments powered by Disqus