सेमीफाइनल में जगह बनाने की जुगत में चेन्नई

सेमीफाइनल में जगह बनाने की जुगत में चेन्नई

रांची : अभी तक अपराजेय चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को ब्रिसबेन हीट्स को हराकर जीत की हैट्रिक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरेगी। चेन्नई की टीम जहां अंक तालिका में शीर्ष पर है, वहीं ब्रिसबेन सबसे नीचे है। इस साल की आईपीएल उपविजेता चेन्नई टीम 2010 में चैम्पियंस लीग जीत चुकी है और इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है।

उसकी बल्लेबाजी की गहराई कल रात फिर सामने आई जब सुरेश रैना ने आक्रामक अर्धशतक जमाया जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 63 रन की नाबाद पारी खेली। बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है और उसे किसी भी टीम को हराने का माद्दा दिया है। धोनी ने सिर्फ 19 गेंद में 63 रन बना डाले जिसमें आठ छक्के शामिल थे।

उन्होंने चैम्पियंस लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। सिर्फ 16 गेंद में 50 रन बनाने वाले धोनी ने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का 18 गेंदों में अर्धशतक का रिकार्ड तोड़ा। माइकल हस्सी और रविंद्र जडेजा अभी तक अपने चिर परिचित फार्म का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

दूसरी ओर ब्रिसबेन दो मैच हार चुका है और उसे टूर्नामंट में बने रहने के लिये कल हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। आस्ट्रेलिया की इस सिताराहीन टीम को त्रिनिदाद और टोबैगो और टाइटंस ने मात दी। टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में जीत के लिये 123 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन की टीम 119 रन पर आउट हो गई। सिर्फ जो बर्न्‍स कुछ देर टिककर खेल सके।

ब्रिसबेन को कप्तान जेम्स होप्स और बर्न्‍स से अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी। इसके अलावा हरफनमौला डेन क्रिस्टियन और क्रिस लिन भी उपयोगी बल्लेबाज हैं। चेन्नई के गेंदबाजों को कुछ और मेहनत करनी होगी जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ कल रात 190 रन दे डाले। मोहित शर्मा और एल्बी मोर्कल काफी महंगे साबित हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 18:27

comments powered by Disqus