सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विजयी लय जारी रखना होगा: हस्सी

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विजयी लय जारी रखना होगा: हस्सी

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विजयी लय जारी रखना होगा: हस्सी रांची : चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज माइक हस्सी ने कहा कि ब्रिसबेन हीट पर आठ विकेट की शानदार जीत से चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद उनकी टीम को इस विजयी लय को जारी रखना होगा।

हस्सी ने यहां बीती रात जेएससीए स्टेडियम में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गये और हम इस लय को जारी रखेंगे।’

उन्होंने कहा कि टीम को हर मैच के बाद बेहतर हो जाना चाहिए क्योंकि ट्वेंटी20 जैसे छोटे प्रारूप में कुछ भी हो सकता है। हस्सी ने ब्रिसबेन हीट पर जीत में अपनी टीम के लिये नाबाद 57 रन बनाये।

उन्होंने कहा, ‘ट्वेंटी20 में कुछ भी हो सकता है। कोई भी खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा सकता है और हमसे मैच छीन सकता है।’ दिल्ली में दो अक्तूबर को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ होने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के अंतिम लीग मैच के बारे में इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो शानदार टीम है और यह कठिन मुकाबला होगा क्योंकि उन्हें सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के लिये जीतना ही होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 14:50

comments powered by Disqus