सेमीफाइनल में पहुंची सारा इरानी

सेमीफाइनल में पहुंची सारा इरानी

सेमीफाइनल में पहुंची सारा इरानीपेरिस: इटली की सारा इरानी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग में पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। क्वॉर्टर फाइनल में 21वीं वरीय सारा ने जर्मनी की 10वीं वरीय एंजेलिक करबर को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।


सारा का सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर से होगा, जिन्होंने स्लोवाकिया की डॉमनिका सिबुल्कोवा पर 6-4, 6-1 की आसान जीत हासिल की। अमेरिकी ओपन चैंपियन छठी वरीय स्टोसुर ने 23 वर्षीय विरोधी के खिलाफ पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा। दूसरी तरफ पुरुष वर्ग राफेल नडाल ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 10:24

comments powered by Disqus