Last Updated: Friday, February 24, 2012, 05:10
मार्सिले : भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी एटीपी मार्सिले ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने फ्रांस के अरनॉड क्लेमेंट और चेक गणराज्य के लुकास डुलोही की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से पराजित किया।
भूपति और बोपन्ना का सेमीफाइनल में मुकाबला जर्मनी के डस्टिन ब्राउन और स्थानीय खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड त्सोंग की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
ब्राउन और त्सोंग ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीन-जूलियन रोजर और इगोर जेलेनी की जोड़ी को 6-1, 7-6(4) से शिकस्त दी। जेलेनी और त्सोंग को इस मुकाबले को जीतने के लिए 66 मिनट का समय लगा।
इससे पहले, मंगलवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी ने जेम्स सेरेटानी और अदिल शामासदीन की जोड़ी को 6-3, 5-7, 10-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा सत्र में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एयरसेल चेन्नई ओपन में रहा था जहां यह भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में भूपति और बोपन्ना को जोनाथन एर्लिच और एंडी राम की जोड़ी से हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 10:40