सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंस से खेलना चाहते थे : फ्लेमिंग

सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंस से खेलना चाहते थे : फ्लेमिंग

सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंस से खेलना चाहते थे : फ्लेमिंगनई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंस से खेलना चाहती थी। त्रिनिदाद और टोबैगो से कल आठ विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई। अब उसे सेमीफाइनल में राजस्थान रायल्स से खेलना होगा।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम जीत का सिलसिला कायम रखकर शीर्ष टीम के रूप में सेमीफाइनल में जाना चाहते थे। हम मुंबई से सेमीफाइनल खेलना चाहते थे लेकिन अब राजस्थान से खेलना होगा। राजस्थान को उसके मैदान पर हराना कठिन है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उनका उनके मैदान पर रिकार्ड पता है। आईपीएल पिछले सत्र में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। हमारे लिये उन्हें हराना आसान नहीं होगा। पहले भी उनके खिलाफ हमारे मैच काफी रोमांचक रहे हैं।’

कल के मैच के बारे में उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद थोड़े आत्ममुग्ध हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘एक बार क्वालीफाई कर लेने के बाद उस प्रतिस्पर्धी स्तर को बनाये रखना मुश्किल हो जाता है। एक कोच के लिये भी और खिलाड़ियों के लिये भी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 10:49

comments powered by Disqus