Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 05:48
नई दिल्ली. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जापान ओपन से बाहर हो गई हैं. सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक के हाथों 27-18, 21-10 से हार सायना का अभियान खत्म हो गया. इसके साथ ही जापान ओपन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.
इससे पहले सायना ने जूलियन का सात बार सामना किया था, जिसमें सायना पांच बार विजयी रहीं थी. अंतिम बार दोनों हांग कांग ओपन में आमने- सामने हुए थे जिसमें सायना ने आसान जीत हासिल की थी.
शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की जूलियन शेंक ने टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त सायना को 21-19, 21-10 से पराजित कर उनका खिताबी मुकाबले में पहुंचने का सपना तोड़ दिया. इस मुकाबले को जीतने के लिए शेंक को 39 मिनट तक कोर्ट पर संघर्ष करना पड़ा.
शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना ने सिंगापुर की जुआन गु को 21-17, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था जाकि प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने सिंगापुर की मिंगतियान फू को 21-17, 21-16 से शिकस्त दी थीं.
(एजेंसी).
First Published: Saturday, September 24, 2011, 11:33