सेमीफाइल में भूपति-बोपन्ना की जोड़ी - Zee News हिंदी

सेमीफाइल में भूपति-बोपन्ना की जोड़ी



चेन्नई : भारतीय जोड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने स्विटजरलैंड के स्टैनिसलाओस वावरिंका और जर्मनी के आंद्रेस बेक की जोड़ी को गुरुवार रात सीधे सेटों में हरा कर चेन्नई ओपन के सेमी फाइनल में जगह बना ली।

 

भारतीय जोड़ी ने महज 74 मिनट में विपक्षी जोड़ी को 6-4, 7-6-3 से हरा दिया। दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी लियेंडर पेस और सर्बिया के खिलाड़ी जैंको टिपसारेविक की जोड़ी ने भी सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
उन्होंने अपनी विरोधी जोड़ी इगोर जेलाने और फैबिओ फॉगनिनि को महज 65 मिनट में 6-3, 6-4 से हरा दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 11:02

comments powered by Disqus