सेरेना, मूरे और फेडरर दूसरे दौर में

सेरेना, मूरे और फेडरर दूसरे दौर में

मेलबर्न : कैलेंडर वर्ष ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स ने चोट लगने के बावजूद आस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया । वहीं खिताब के प्रबल दावेदार रोजर फेडरर और एंडी मूरे ने शानदार जीत के साथ खाता खोला ।

रिकार्ड 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने फ्रांस के बेनोइत पेयरे को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया।

वर्ष 1988 के बाद पहली बार एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का करिश्मा करने की कोशिश में लगी सेरेना को एडिना गालोविट्स हाल के खिलाफ मैच में 19 मिनट के भीतर दाहिने टखने में चोट लग गई ।

उपचार के बाद 15 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता इस अमेरिकी खिलाड़ी ने सिर्फ 54 मिनट में 6-0 , 6-0 से जीत दर्ज की ।

जीत के बाद उसने कहा कि उसे दर्द और सूजन महसूस हो रही है और उसे एक्स रे कराना पड़ सकता है । उसने हालांकि कहा कि वह अगले दौर में जरूर खेलेगी।

गत चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने दूसरे मैच में रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू को मात दी । उसने यह मुकाबला 6-1, 6-4 से जीता । दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी ने जर्मनी की सबाइन लिसिकी को हराया।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 14:07

comments powered by Disqus