सैफ कप:फाइनल में भारत से जीत की आस - Zee News हिंदी

सैफ कप:फाइनल में भारत से जीत की आस

नई दिल्ली:  सैफ कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पांच बार के चैम्पियन भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। भारत को अगर अपना खिताब बचाना है तो उसे रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। दोनों टीमें इससे पहले पूल वर्ग में आपस में भिड़ चुकी हैं। वह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा था। उस मैच में अफगानिस्तान ने पहला गोल किया था जबकि भारत ने बराबरी की थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को सम्भावित विजेता माना जा रहा है क्योंकि भारत जहां पांच बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुका है वहीं अफगान टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है।

 

अफगान टीम ने हालांकि 2011 में भारत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने इस वर्ष अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें से छह में उसकी जीत हुई है जबकि दो मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं।

 

दूसरी ओर, भारत ने इस वर्ष लम्बे अंतराल के बाद एशिया कप में हिस्सा लिया। 22 वर्ष बाद एशिया के शीर्ष आयोजन में खेल रही भारतीय टीम को हालांकि बुरी तरह हार मिली थी। उसे आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और बहरीन ने हराया था। भारत के खिलाफ 13 गोल हुए थे।

 

अफगान टीम के कोच मोहम्मद यूसुफ कारगर छेत्री और जेजे के अलावा डिफेंडर सैयद नबी रहीम से काफी प्रभावित हैं। कारगर के मुताबिक छेत्री औ जेजे से निपटना फिर भी आसान है लेकिन नबी को छकाना बहुत मुश्किल है।
फाइनल मैच की शुरुआत रविवार शाम छह बजे से होगी। सेमीफाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। दिल्ली में सर्दी के जोर पकड़ने के कारण उनकी संख्या अपेक्षा से कुछ कम रही लेकिन रविवार को अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए दिल्लीवासी पूरी जोश के साथ नेहरू स्टेडियम का रुख करेंगे, इसमें कोई शक नहीं। (एजेंसी )

First Published: Sunday, December 11, 2011, 13:30

comments powered by Disqus