Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 03:52
नई दिल्ली: नेहरू स्टेडियम में खेले गए सैफ कप फुटबाल टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में बुधवार को भारत ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित कर दिया। इस तरह भारत ने सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला मालदीव से होगा।
पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम अपने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा। अब उसका मुकाबला शुक्रवार को 2008 के चैम्पियन मालदीव से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।
अफगानिस्तान ने सोमवार को नेहरू स्टेडियम में खेले गए सैफ कप फुटबाल टूर्नामेंट के लीग मैच में श्रीलंका को 3-1 से हराया था।
विश्व की 178वीं वरीयता प्राप्त अफगानी टीम ने 176वीं वरीय श्रीलंकाई टीम को हराने से पहले भारत को 1-1 से बराबरी पर रोका था। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान सबसे बेहतर स्थित में है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 09:22