सैफ कप में भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया

सैफ कप में भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया

काठमांडो : गत चैम्पियन भारत ने लचर प्रदर्शन के बावजूद सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के शुरुआती मैच में रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 1-0 से हरा दिया।

पाकिस्तान के कप्तान समर इशाक के 14वें मिनट में दागे आत्मघाती गोल ने सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम के तीन अंक सुनिश्चित किए।

भारतीय टीम अपने दूसरे ग्रुप मैच में मंगलवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस मैच को पाकिस्तान के डिफेंडर और फुलहम के पूर्व खिलाड़ी जेश रहमान और छेत्री के बीच का मुकाबला माना जा रहा था लेकिन दोनों ने निराश किया। तीस बरस से अधिक उम्र के रहमान काफी धीमे थे जबकि छेत्री के लचर प्रदर्शन के कारण भारत ने गोल के तीन स्पष्ट मौके गंवाए।

इन सभी मौकों पर भारतीय कप्तान को सिर्फ विरोधी गोलकीपर को छकाना था लेकिन उनके सभी शाट लक्ष्य से काफी दूर रहे।

भारत को जीत दिलाने वाला गोल पाकिस्तान के डिफेंस की चूक रहा। निर्मल छेत्री ने अच्छा मूव बनाते हुए दो विरोधी डिफेंडरों के बीच से छेत्री को पास देने की कोशिश की लेकिन इस बीच पाकिस्तानी कप्तान इशाक ने गेंद को क्लियर करने की कोशिश में अपने ही गोल में पहुंचा दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 23:30

comments powered by Disqus