Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 17:05

चेन्नई : लक्ष्मीपति बालाजी कर्नाटक के शिमोगा में 17 से 22 मार्च तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी दक्षिण क्षेत्र ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।
टीम इस प्रकार है: लक्ष्मीपति बालाजी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अभिनव मुकुंद, अनिरुद्ध श्रीकांत, अरूण कार्तिक, बी अपराजित, विजय शंकर, यो महेश, सुनील सैम, पी अमरनाथ, राहिल एस शाह, एस सी प्रतिबान, एस सुरेश कुमार, एस बद्रीनाथ और जे कौशिक। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 17:05