Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 07:35
पर्थ : भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले करो या मरो मैच की तैयारियों के लिए अपने गर्म मिजाज के लिए कुख्यात वाका मैदान पर जब अभ्यास के लिये आई तो सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने क्यूरेटर से पूछा, ‘क्या आपको पिच की घास काटने के लिये कोई मेल नहीं मिला।’
वाका क्यूरेटर कैमरन सदरलैंड ने कहा है कि दुनिया की सबसे तेज पिच अपने मिजाज के अनुरूप ही व्यवहार करेगी और शुक्रवार से तेज गेंदबाजों की यहां पर चांदी होगी। द्रविड़ ने जब टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई हरी घास वाली पिच को देखा तो वह सदरलैंड से मजाक करने से नहीं चूके। इस पिच की जो ख्याति रही है उससे सभी वाकिफ हैं और इसको देखने के बाद भारतीयों की चिंता बढ़ गई क्योंकि अभी उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरे में नई गेंद उनको सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रही है तथा वाका की पिच पर भी तेजी और उछाल मिलने की पूरी संभावना है।
दोनों सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पर अभ्यास के दौरान करीबी नजर रखी गई। ये दोनों श्रृंखला में लगातार असफल रहे हैं। सहवाग ने यहां तक कि ऑफ स्टंप से बाहर जाती कुछ गेंदों को छोड़ा जिससे संकेत मिलते हैं कि यह विस्फोटक बल्लेबाज अपने लिये तैयार की गई ऑफ स्टंप के बाहर की रणनीति के जाल में फंसने से बचने के लिए कितना आतुर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 13:05