सोमदेव और सानिया रैंकिंग में फिसले - Zee News हिंदी

सोमदेव और सानिया रैंकिंग में फिसले



नई दिल्ली. भारत के टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन और सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नीचे आ गए हैं. जहां सोमदेव देवर्मन को चार अंकों का नुकसान हुआ है वहीं सानिया सात पायदान फिसलकर 88वें स्थान पर आ गई है.

भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन एटीपी रैंकिंग में खिसककर 69वें स्थान पर आ गए हैं. सानिया पिछली रैंकिंग में 81वें स्थान पर थी. युगल रैंकिंग में वह अभी भी 10वें स्थान पर बनी हुई है. युगल रैंकिंग में भारत के महेश भूपति छठे, लिएंडर पेस आठवें और रोहन बोपन्ना 14वें स्थान पर बने हुए हैं.

वहीं विश्व एकल रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. महिला वर्ग में डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी, रूस की मारिया शारापोवा और बेलारूस की विक्टोरिया पहले तीन पायदान पर बनीं हुई हैं.

ताजा पुरुष रैकिंग में अमेरिकी ओपन विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच, उपविजेता राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पहले तीन स्थान पर हैं.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 09:38

comments powered by Disqus