सोमदेव ने यूएस ओपन के मुख्य ड्रा के लिए किया क्वालीफाई

सोमदेव ने यूएस ओपन के मुख्य ड्रा के लिए किया क्वालीफाई

सोमदेव ने यूएस ओपन के मुख्य ड्रा के लिए किया क्वालीफाईन्यूयार्क : भारत के स्टार एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई। छठे वरीय भारतीय ने अपने विरोधी को दो घंटे और 15 मिनट चले फाइनल क्वालीफाइंग राउंड में 6-3, 3-6, 6-4 से हराया।

मुख्य ड्रा में सोमदेव पहले दौर में स्लोवाकिया के लुकास लैको से भिड़ेंगे। दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी लैको की विश्व रैंकिंग सोमदेव से 28 स्थान बेहतर है। यह इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला मुकाबला होगा। अगर सोमदेव पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे तो उन्हें दूसरे दौर में दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी इटली के आंद्रियास सेप्पी का सामना करना पड़ सकता है।

सोमदेव ने मैच के बाद अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मुख्य ड्रा में जगह बनाकर खुश हूं। अगला हफ्ता काफी रोमांचक होगा।’ सोमदेव ने पहले सेट में ब्रेक के अपने दोनों मौके भुनाए जबकि तीन ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए पहला सेट सिर्फ 38 मिनट में अपने नाम किया। वार्ड ने हालांकि मजबूत वापसी करते हुए दूसरे सेट में दो बार भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़ते हुए बराबरी हासिल कर ली।

सोमदेव को भी दूसरे सेट में चार ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सोमदेव ने इस दौरान दो ब्रेक प्वाइंट बचाए और तीन में से दो ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाते हुए मुख्य ड्रा में अपनी जगह सुनिश्चित की। सत्र के पहले तीन ग्रैंड स्लैम में सोमदेव आस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे जबकि विंबलडन में वह क्वालीफायर्स में ही बाहर हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 15:22

comments powered by Disqus