Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 20:07

मियामी : कंधे के ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे सोमदेव देववर्मन ने एक सेट में पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए एटीपी मियामी मास्टर्स के पहले दौर में दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी एवजेनी डोंस्कोय को हरा दिया।
विश्व रैंकिंग में 254वें नंबर पर काबिज सोमदेव ने रूसी प्रतिद्वंद्वी पर 4-7, 7-6, 6-2 से हराया। अब उसका सामना दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के फेलिसियानो लोपेज से होगा जिन्हें पहले दौर में बाय मिला। सोमदेव ने पहले सेट में छह ब्रेक प्वाइंट बचाये लेकिन एक बार नाकाम रहे जिससे रूसी खिलाड़ी को बढ़त बनाने का मौका मिल गया।
दूसरा सेट टाइब्रेकर तक खिंचा जिसमें सोमदेव ने बाजी मारी। तीसरे सेट में उसने तीनों ब्रेकप्वाइंट बचाए और पांच में से दो को भुनाकर मैच जीता। युगल वर्ग में सातवीं वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और माइकल लोद्रा का सामना कास क्रिस्टोफर और फिलीप कोलश्रेइबर से होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त महेश भूपति और डेनियल नेस्टर की टक्कर रिचर्ड गास्केत और एडुआर्ड रोजर वेसलीन से होगी। रोहन बोपन्ना और राजीव राम पहले दौर में एरिक बुटोरेक और पाल हेनली से खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 20:07