Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 17:46

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन आठ महीने बाद सीधे लंदन ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, हालांकि कोई भी एथलीट ऐसी वापसी की योजना नहीं बनायेगा लेकिन उनका कहना है कि वह इस महासमर में मिलने वाली चुनौती के लिये तैयार हैं ।
सोमदेव कंधे की सर्जरी के कारण सत्र के शुरू से ही टेनिस नहीं खेल पाये हैं और हाल ही में उन्होंने अभ्यास शुरू किया है ।
वैसे तो आदर्श स्थिति यही होती कि वह इन खेलों से पहले कुछ प्रतिस्पर्धी टेनिस खेलते जिससे उन्हें अपनी मैच फिटनेस और तेजी को परखने का मौका मिल जाता।
लेकिन सोमदेव ने विम्बलडन से खुद को बाहर रखा जबकि इस टूर्नामेंट से उन्हें उन्हें लंदन के हालातों का अंदाजा हो जाता क्योंकि ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता इसी स्थान पर खेली जायेगी ।
सोमदेव ने कहा कि वह सिर्फ अपने डाक्टरों की सलाह के अनुसार चल रहे हैं जिन्होंने उसे ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम से बाहर रहने को कहा है लेकिन वह खुद को खेलों के लिये तैयार कर रहे हैं ।
पुरूष एकल में उन्हें वाइल्ड कार्ड स प्रवेश मिला है, वह अगले महीने शुरू होने वाले ओलंपिक के लिये उन चार भारतीय भारतीय टेनिस खिलाड़ियों में से एक होंगे जो अपना पहला ओलंपिक खेलेंगे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 17:46