सोमदेव शंघाई मास्टर्स से बाहर - Zee News हिंदी

सोमदेव शंघाई मास्टर्स से बाहर



शंघाई. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन यहां चल रही एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष एकल वर्ग के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. वहीं युगल वर्ग में लिएंडर पेस-महेश भूपति तथा रोहन बोप्पना-ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली.

 

एटीपी वेबसाइट के अनुसार सोमदेव को स्पेन के गार्सिया लोपेज ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया.
युगल में पेस और भूपति की भारतीय जोड़ी को चौथी जबकि बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ को सातवीं वरीयता दी गई है. (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 15:46

comments powered by Disqus