सोलह साल में दूसरी बार लक्ष्मण या द्रविड़ के बिना खेलेंगे सचिन

सोलह साल में दूसरी बार लक्ष्मण या द्रविड़ के बिना खेलेंगे सचिन

सोलह साल में दूसरी बार लक्ष्मण या द्रविड़ के बिना खेलेंगे सचिनहैदराबाद : सचिन तेंदुलकर कल जब यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो यह पिछले 16 सालों में दूसरा अवसर होगा जबकि राहुल द्रविड़ या वीवीएस लक्ष्मण उनके साथ नहीं होंगे।

द्रविड़ ने 20 जून 1996 को लार्डस में जबकि लक्ष्मण ने 20 नवंबर 1996 को अहमदाबाद में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद अधिकतर मैचों में तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण अधिकतर मैचों में साथ में खेले। इस बीच केवल एक मैच ऐसा रहा जिसमें तेंदुलकर तो खेले लेकिन द्रविड़ या लक्ष्मण में से कोई भी उसमें नहीं खेल पाया था। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह से दस फरवरी 2010 के बीच नागपुर में खेला गया था। द्रविड़ और लक्ष्मण दोनों चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाये थे और भारत पारी छह रन से हार गया था। तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण तीनों ने 118 टेस्ट मैच साथ में खेले हैं और इन मैचों में तीनों ने कुल मिलाकर 26910 रन बनाये हैं। इनमें तेंदुलकर का योगदान 9703, द्रविड़ का 9471 और लक्ष्मण का 7736 रन का है। भारत इन 118 मैच में से 40 को जीतने में सफल रहा जबकि 39 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इनमें से 50 मैच भारतीय सरजमीं पर खेले गये जिनमें से 24 में भारत को जीत और आठ में हार मिली।

तेंदुलकर ऐसे 28 ऐसे मैचों में खेले हैं जिनमें द्रविड़ तो थे लेकिन लक्ष्मण नहीं जबकि दो मैच ऐसे थे जिनमें तेंदुलकर और लक्ष्मण खेल रहे थे लेकिन द्रविड़ उनमें नहीं खेल पाये थे। भारतीय मध्यक्रम में कभी तेंदुलकर, द्रविड़, लक्ष्मण और सौरव गांगुली को मिलाकर फैब फोर हुआ करते थे लेकिन अब इनमें से आखिरी तीन संन्यास ले चुके हैं। गांगुली ने चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। द्रविड़ ने इस साल के शुरू में यह फैसला किया जबकि लक्ष्मण ने हाल में अचानक ही संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:59

comments powered by Disqus