सौम्यजीत, मनिका ने जीता ब्राजील ओपन का खिताब

सौम्यजीत, मनिका ने जीता ब्राजील ओपन का खिताब

नई दिल्ली : भारत के सौम्यजीत घोष ने सांतोस में चल रहे जीएसी ग्रुप 2013 आईटीटीएफ विश्व टूर ब्राजील ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंडर 21 पुरुष वर्ग जबकि मनिका बत्रा ने अंडर-21 महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।

मनिका ने मेजबान देश की कैरोलिन कुमाहारा को 11-5, 9-11, 12-10, 11-5, 11-5 से हराकर अंडर 21 महिला वर्ग का खिताब जीता जिसके बाद घोष ने फ्रांस के बेनजामिन ब्रोसियर को 8-11, 6-11, 11-7, 1- 6, 9-11, 11-7, 11-2 से हराकर पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

मनिका और घोष दोनों को इस खिताबी जीत के एिल 15-15 सौ अमेरिकी डॉलर मिले। मनिका ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘इस साल पहले भी मैं कैरोलिन से भिड़ चुकी हूं और स्लोवाक गणराज्य में मैंने टीम स्पर्धा जीती थी।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पूरे विश्वास के साथ शुरुआत की और खेल की गति कम करने का प्रयास किया क्योंकि वह मजबूत आक्रामक खिलाड़ी है।’ सेमीफाइनल में हमवतन जी साथियान को 11-4, 11-7, 14-12, 9-11, 11-9 से हराने वाले घोष को हालांकि ब्रोसियर के खिलाफ काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घोष ने कहा, ‘मैं छठे गेम में अहम समय पर अंक हासिल करने में सफल रहा जिसने अंतर पैदा किया। इसके बाद मुझे मैच जीतने का भरोसा हो गया था।’ इस बीच सागरिका घोष ने ग्वाटेमाला जूनियर एवं कैडेट ओपन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के कैडेट लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता जबकि कैडेट लड़कों के वर्ग में बर्डी बोरो को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

हाल में दक्षिण एशिया जूनियर खिताब जीतने वाली सागरिका ने फाइनल में श्रेजा को 11-6, 11-5, 11-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। बर्डी हालांकि लड़कों के एकल फाइनल में क्यूबा के लिवान मार्टिनेज से 9-11, 8-11, 5-11 से हार गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 13:56

comments powered by Disqus