Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 23:38

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने आज अप्रत्यक्ष तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मान बुकर पुरस्कार से सम्मानित जानेमाने लेखक सलमान रुश्दी की कोलकाता यात्रा रद्द होने से जुड़े विवाद पर निशाना साधा।
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान नवाब पटौदी पर लिखी गयी एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम से इतर कोलकाता साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांगुली ने कहा कि पहले पन्ने पर प्रकाशित होने वाली विवाद की खबरों से बचने के लिए उन्होंने अब तक किताब नहीं लिखी है।
अखबारों में आज की सबसे बड़ी खबर के बारे में गांगुली ने कहा, ‘‘जिस तरह आज सुबह अखबारों में सलमान रुश्दी की तस्वीर थी ऐसी तस्वीरें मैं नहीं चाहता। उन्हें पुस्तक मेले में आने नहीं दिया गया। मैं अमूमन इससे दूर ही रहता हूं।’’ गांगुली से जब यह सवाल किया गया कि अब तक उन्होंने आत्मकथा क्यों नहीं लिखी, तो उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं हर चीज नहीं लिख पाउंगा तो फिर लिखने का फायदा क्या है। कभी-भी आप हर चीज नहीं लिखने पर मजबूर किए जाते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 23:38