सौरभ बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में - Zee News हिंदी

सौरभ बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में

लखनऊ: टूर्नामेंट में छुपे रूस्तम साबित हुए भारत के सौरभ वर्मा ने अपना सनसनीखेज अभियान जारी रखते हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।

 

हालांकि मिश्रित युगल वर्ग में भारत की स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा और दीजू वी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पडा।

 

टूर्नामेंट में कई उलटफेर कर जायंट किलर बने सौरभ ने उम्मीदों के बोझ के बावजूद थाईलैंड के 16वीं वरीयता प्राप्त अपने प्रतिद्वंद्वी सुपन्यू अविहिंगसनोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर लगातार गेम में 26-24, 21-13 से परास्त किया।

 

सौरभ को पहले गेम में प्रतिद्वंद्वी से कडी टक्कर मिली लेकिन उन्होंने अपना पूरा कौशल दिखाते हुए नजदीकी अंतर से जीत हासिल की। दूसरे गेम में थाई खिलाडी सौरभ के तेजतर्रार खेल के आगे बेबस नजर आया और भारतीय शटलर ने उसे 21.13 के बड़े अंतर से परास्त कर खिताबी दौर में जगह बना ली।

 

फाइनल में सौरभ का मुकाबला रविवार को दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत से होगा। दूसरी ओर मिश्रित युगल वर्ग में भारत की उम्मीद रही ज्वाला गुट्टा और दीजू वी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सेमीफाइनल में मोहम्मद रिजाल और देबी सुसांतो की इंडोनेशियाई जोडी ने बड़ी आसानी से 21-16.21-12 से पराजित कर दिया।

 

टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्कुल बेरंग दिखी। सेमीफाइनल विजेता इंडोनेशियाई जोड़ी को रविवार को फाइनल में थाईलैंड के सुदकेत प्रापाकमोल तथा सराली थांगथंगकम की जोड़ी से होगा।

 

महिला युगल वर्ग के फाइनल में जापान की मियूकी माएडा तथा सतोको स्यूतसुना की प्रथम वरीयता प्राप्त जोड़ी सिंगापुर के शिंता मुलिया सारी और ली याओ की जोड़ी से भिड़ेगी।

 

पुरूष युगल वर्ग के फाइनल में जापान के नाओकी कवामा तथा भोजी सातो की प्रथम वरीय जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रूसडियांतो तथा आांदेई एदिस्तिया से होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 08:51

comments powered by Disqus