Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 16:22

नई दिल्ली : खेल मंत्री अजय माकन ने आज राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस कार्यक्रम का मसौदा जारी किया जिसके तहत देश भर में स्कूली बच्चों को फिटनेस के अंक दिए जाएंगे। माकन ने कहा कि सभी स्कूली बच्चों में फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए पांचवीं कक्षा से आगे उन्हें फिटनेस के भी अंक दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘बच्चे की फिटनेस का भी उसी तरह पुरस्कार मिलना चाहिए, जिस तरह शैक्षणिक योग्यताओं का मिलता है।’ यह भी प्रस्ताव रखा गया कि छह राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस पुरस्कार भी शुरू किए जाएं जो राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह पर राष्ट्रपति के द्वारा दिए जाएंगे। ये पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य, जिला और स्कूल को दिए जाएंगे। यह मसौदा अगले 30 दिन तक आम जनता की राय जानने के लिये उपलब्ध रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 16:22