Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 22:40

मुंबई : पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम की आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में मिली जीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईपीएल स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिये यह काफी जरूरी थी।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक जीत की जरूरत थी। हमें अपनी क्रिकेट में कुछ खुशी की जरूरत थी। इसमें कोई शक नहीं। मुझे लगता है कि इन दो या तीन हफ्तों में हमें लिखने के लिये काफी सकारात्मक चीजें मिल गयीं।
द्रविड़ ने यहां जिलेट के कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि भारतीय प्रशंसक के तौर पर व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट को देखना शानदार था। टीम ऐसे समय में इतना बढ़िया खेली जब भारतीय क्रिकेट ऐसे दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस चैम्पियंस ट्राफी में चयनकर्ताओं का काम प्रशंसनीय रहा। उन्होंने कई ऐसे फैसले लिये जिससे उनकी आलोचना हो सकती थी। लेकिन ये टीम के लिये कारगर रहे। जब वे इस तरह की चीजें करते हैं, आपको उनको श्रेय देना होता है।
द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम, धोनी और उनके खिलाड़ियों का विदेश में टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के लिये श्रेय देना चाहिए। मैंने लंबे समय बाद भारतीय टीम का इतना अच्छा खेल देखा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 22:40