स्क्वाश चैम्पियनशिप : भारत ने हांगकांग को हराया, मुकाबला मिस्र से

स्क्वाश चैम्पियनशिप : भारत ने हांगकांग को हराया, मुकाबला मिस्र से

नई दिल्ली : भारत के सौरव घोषाल और रामित टंडन ने हांगकांग के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को फ्रांस में चल रहे डब्ल्यूएसएफ पुरूष विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

घोषाल ने दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी मैक्स ली को हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। भारत ने मुकाबला 3-1 से जीता। घोषाल ने 11-3, 11-8, 7-11, 11-6 से जीत दर्ज की। अगले गेम में टंडन ने यिच फुंग को 38 मिनट में 3-0 से हराया। उसने 11-9, 11-5, 11-9 से मुकाबला जीता।

भारत ने 100 मिनट के भीतर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जबकि एक मैच बाकी था। औपचारिकता के मुकाबले में हरिंदर पाल संधू को लियो यू ने 1-2, 9-11, 11-7, 4-11 से हरा दिया। आठवीं वरीयता प्राप्त भारत का सामना क्वार्टर फाइनल में मिस्र से होगा। इसमें जीतने से भारत 1987 के बाद लगातार तीन खिताब जीतने वाला पहला देश बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ा देगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 17:18

comments powered by Disqus