स्क्वाश: दीपिका ने जीता मीडवुड फारर्मेसी ओपन-Pallikal wins Meadowood Pharmacy Open

स्क्वाश: दीपिका ने जीता मीडवुड फारर्मेसी ओपन

स्क्वाश: दीपिका ने जीता मीडवुड फारर्मेसी ओपननई दिल्ली : भारत की स्टार स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने कनाडा के विनिपेग में मीडवुड फारर्मेसी ओपन के फाइनल में हांगकांग की जोइ चान को सीधे गेमों में हराकर अपने कैरियर का छठा डब्ल्यूएसए खिताब जीता।

दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय पल्लीकल ने अपनी दूसरी वरीय विरोधी को फाइनल में 11- 9, 11-7, 11- 4 से हराया। पल्लीकल ने इससे पहले सेमीफाइनल में ब्रिटेन की चौथी वरीय सारा जेन पैरी को 11- 8, 6 -11, 16-14, 11-3 से शिकस्त दी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 23:40

comments powered by Disqus