स्टीव वा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पोंटिंग

स्टीव वा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पोंटिंग

सिडनी : रिकी पोंटिंग अपने घरेलू मैदान होबर्ट पर आस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने का स्टीव वॉ का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। पोंटिंग यदि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों टेस्ट खेलेंगे तो वह श्रीलंका के खिलाफ अगली श्रृंखला के पहले ही मैच में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे ।

फरवरी में वनडे टीम से बाहर किये गए पोंटिंग अभी तक 165 टेस्ट खेल चुके हैं । वह पूर्व कप्तान वॉ के रिकार्ड से तीन टेस्ट पीछे हैं । दक्षिण अफ्रीका ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर 50 साल बाद पहला टेस्ट खेलेगा जब नौ नवंबर को तीन टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच में उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट एडीलेड ओवल पर 22 नवंबर से और तीसरा पर्थ के वाका मैदान पर 30 नवंबर से खेला जायेगा । दक्षिण अफ्रीका ने गाबा पर आखिरी टेस्ट दिसंबर 1963 में खेला था जब रिची बेनो की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने ड्रा खेला था ।

दक्षिण अफ्रीका ने 2008 -09 के दौरे पर आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था । वहीं पिछले साल दोनों टीमों के बीच श्रृंखला 1 -1 से ड्रॉ रही थी । दक्षिण अफ्रीकी टीम यदि ब्रिटेन में गुरूवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला में यदि इंग्लैंड को हरा देती है तो टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो जायेगी । श्रीलंकाई टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 13:57

comments powered by Disqus