स्टीवर्ट की ‘टेस्ट ड्रीम टीम’ में तेंदुलकर

स्टीवर्ट की ‘टेस्ट ड्रीम टीम’ में तेंदुलकर

स्टीवर्ट की ‘टेस्ट ड्रीम टीम’ में तेंदुलकर लंदन : सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट की ‘टेस्ट ड्रीम टीम’ में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। स्टीवर्ट ने उन खिलाड़ियों के बीच से अपनी टीम चुनी है जिनके खिलाफ वह अपने करियर के दौरान खेले।

स्टीवर्ट ने बीबीसी स्पोर्ट से मंगलवार को कहा, ‘लिटिल मास्टर ने लंबे समय तक लगातार रन बनाए और भारत के नंबर एक खेल आइकन के दबाव से काफी अच्छी तरह निपटे।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके गृहनगर मुंबई में 1993 में खेली 165 रन की पारी अच्छी तरह याद है और इसके लगभग एक दशक बाद उन्होंने हैडिंग्ले में 193 रन बनाए। जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरा तो ऐसा लग रहा था कि जैसे उनका बल्ला चौड़ा हो गया हो।’

दो अन्य भारतीयों राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भी स्टीवर्ट की टेस्ट टीम में जगह बनाई थी लेकिन ये दोनों अंतिम एकादश में जगह बनाने से चूक गए।

स्टीवर्ट ने अपनी टेस्ट एकादश की कमान आस्ट्रेलिया के स्टीव वा को सौंपी है। इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि ब्रायन लारा उन बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं जिनके खिलाफ वह खेले।

स्टीवर्ट की टीम में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस को जगह नहीं मिली है जबकि रिचर्डस के वेस्टइंडीज के समकक्ष गोर्डन ग्रीनिज और मैल्कम मार्शल इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 17:55

comments powered by Disqus