Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 05:30

क्रिकेट आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने व्यवसायी जेम्स स्ट्रांग को आईसीसी 2015 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्ष 2015 के विश्व कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड करेंगे.
वर्ष 2015 का विश्व कप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में खेला जाएगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्ट्रॉन्ग की नियुक्ति की घोषणा की है. स्ट्रॉन्ग इस समय रिटेलर वुलवर्थ के चेयरमैन हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरैमन जैक क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट बहुत भाग्यशाली है कि उसने विश्व कप की आयोजन समिति का अध्यक्ष बनने के लिए स्ट्रॉन्ग को आकर्षित किया है. कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों का नेतृत्व करने का उनका अनुभव विश्व कप के आयोजन में मदद करेगा और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक प्रतियोगिता के प्रति आकर्षित होंगे.
वर्ष 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेला गया था और भारतीय टीम ने फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर ख़िताब जीता था.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 11:00