स्पाट फिक्सिंग में कनेरिया की अर्जी पर सुनवाई दिसंबर में

स्पाट फिक्सिंग में कनेरिया की अर्जी पर सुनवाई दिसंबर में

स्पाट फिक्सिंग में कनेरिया की अर्जी पर सुनवाई दिसंबर में कराची: ब्रिटेन में क्रिकेट खेलने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को चुनौती देने वाली पाकिस्तान के टेस्ट लेग स्पिनर दानिश कनेरिया की अपील पर दिसंबर की शुरूआत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल सुनवाई करेगा।

ईसीबी के अनुशासन पैनल ने इस साल की शुरूआत में कनेरिया पर प्रतिबंध लगाया था और इसके खिलाफ उनकी अपील पर ईसीबी का नया तीन सदस्यीय अपील पंचाट दिसंबर की शुरूआत में सुनवाई करेगा।

इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में स्पाट फिक्सिंग में कथित भूमिका के कारण ईसीबी के अनुशासन पैनल ने कनेरिया पर प्रतिबंध लगा दिया था और इस गेंदबाज के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह और उनकी कानूनी टीम अपील पर सुनवाई को काफी गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यह उनका अंतिम मौका है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज्वी ने पुष्टि की कि ईसीबी ने अपील सुनवाई के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी सूचित किया है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 31, 2012, 13:26

comments powered by Disqus