Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 07:39
लंदन : स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आमिर इसके खिलाफ की गई अपील पर सुनवाई 23 नवंबर को होगी।
सूत्रों के अनुसार अपीली अदालत उनकी याचिका पर सुनवाई 23 नवंबर को करेगी। बट को ढाई साल की सजा सुनवाई गई है जबकि आमिर को छह महीने की सजा मिली है। इन दोनों के अलावा मोहम्मद आसिफ को भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 13:12