स्पॉट फिक्सिंग: कनेरिया को देना होगा 2 लाख पौंड

स्पॉट फिक्सिंग: कनेरिया को देना होगा 2 लाख पौंड

स्पॉट फिक्सिंग: कनेरिया को देना होगा 2 लाख पौंड कराची : पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया की मुश्किलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं और उन्हें अब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अनुशासन समिति की लागत के रूप में दो लाख पौंड जमा करने के लिये कहा गया है। कनेरिया ने आज यहां कहा, लंदन में मेरे वकील से ईसीबी पैनल ने कहा है कि मुझे कुल दो लाख पौंड जमा करने होंगे।

यह धनराशि पिछले साल ईसीबी की सुनवाई और इस साल अपील की कार्यवाही से संबंधित सभी कानूनी लागत को कवर करेगी। उन्होंने कहा, मेरे वकील अब अगली कार्रवाई पर विचार करेंगे जिसमें हाईकोर्ट या फिर खेल पंचाट की शरण में जाना भी शामिल है। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे कनेरिया पर ईसीबी ने आजीवन प्रतिबंध लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 23:15

comments powered by Disqus