स्पॉट फिक्सिंग के सवालों पर मुस्कुराए और चुप रहे धोनी| Dhoni

स्पॉट फिक्सिंग के सवालों पर मुस्कुराए और चुप रहे धोनी

स्पॉट फिक्सिंग के सवालों पर मुस्कुराए और चुप रहे धोनीमुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल से पहले और बाद में मीडिया का सामना करने से बचने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को इस टी-20 लीग को झकझोरने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर चुप्पी साधे रखी। इस प्रकरण के कारण ही सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को भी गिरफ्तार किया गया।

उम्मीद के मुताबिक बीसीसीआई ने संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे पत्रकारों को पहले ही फरमान जारी कर दिया कि स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर सवाल नहीं पूछे जाएंगे। इस प्रकरण में पहले ही मयप्पन के अलावा तीन क्रिकेटरों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एस श्रीसंत भी शामिल है।

धोनी से जब पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होने के नाते उन्होंने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी तो मीडिया मैनेजर डा. आरएन बाबा ने पत्रकार को कप्तान से आगे सवाल पूछने से रोक दिया और चैम्पियन्स ट्राफी से जुड़े सवाल पूछने को ही कहा। टीम आज रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है।

डा. बाबा तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अधिकारी हैं और श्रीनिवासन के करीबी लोगों में से एक हैं। पिछले सत्र में भी उन्होंने अधिकांश समय मीडिया मैनेजर की भूमिका निभाई। उनका बेटा अपराजित भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर और सीएसके का अनुबंधित खिलाड़ी है।

धोनी से जब एक अन्य सवाल पूछा गया कि उनके और टीम के लिए क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा इस बात पर बनाए रखना कितना मुश्किल होगा कि चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सब कुछ ‘उचित’ हो रहा है तो भारतीय कप्तान थोड़ा रुकने के बाद हल्का सा मुस्कुरा दिए।

इसके बाद डा. बाबा ने दोबारा धोनी को मुश्किल से निकालते हुए पत्रकार को आगे सवाल नहीं पूछने दिया। जहां तक क्रिकेट से जुड़े सवालों का संबंध था तो भारतीय कप्तान ने नियमित जवाब दिए जैसा कि वह पिछले छह साल से अधिकांश समय करते आए हैं।

धोनी ने कहा कि तेज गेंदबाजी विभाग में उनके पास ‘अच्छा मिश्रण’ है जो इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा सकता है। भुवनेश्वर कुमार ने देश की तरफ से खेलने के जो भी मौके मिले उनमें प्रभावित किया। उमेश यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इशांत शर्मा ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड में इन तीनों की भूमिका अहम होगी।

धोनी ने कहा, ‘जब तेज गेंदबाजी विभाग की बात होती है तो हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं। हमारे पास उमेश है जो काफी तेज गेंदबाजी करता है। यह अच्छा विभाग है।’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें नये वनडे नियमों से तालमेल बिठाने की जरूरत है। यह महत्वपूर्ण है कि वे लेंथ और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने से कितनी जल्दी तालमेल बिठाते हैं। हमारे पास अच्छा मिश्रण है।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अभी तक फिजियो की रिपोर्ट के अनुसार कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है जो अच्छा संकेत है।’ भारत को चैंपियन्स ट्राफी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ 15 जून को होने वाले मैच पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। धोनी ने कहा, ‘दोनों टीमें संतुलित हैं। सईद अजमल रहस्यमयी गेंदबाज है और हमें उस पर निगाह रखनी होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 19:19

comments powered by Disqus