स्पॉट फिक्सिंग में मुझे फंसाया गया: आमिर - Zee News हिंदी

स्पॉट फिक्सिंग में मुझे फंसाया गया: आमिर

ज़ी न्यूज ब्यूरो

लंदन: क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन झेल रहे पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जेल से रिहा होने के बाद एक सनसनी खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि उनपर इंग्लैंड के साथ उस टेस्ट मैच में नो बॉल फेंकने के लिए दबाव डाला गया था।

 

पूर्व कप्तान सलमान बट्ट और एजेंट मजहक मजीद पर आरोप लगाते हुए आमिर ने बताया कि दोनों ने कहा कि उन्हें मालूम है कि आईसीसी उनके बैंक एकाउंट और एसएमएस की छानबीन कर रहा है। अगर वो (आमिर) मैच में नो बॉल डालता है तो आईसीसी इस केस को बंद कर देगा।

 

19 वर्षिय आमिर पिछले तीन माह से जेल की सजा काट रहे थे और उन पर सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा है।  लंदन जेल से रिहा होने के बाद एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में मोहम्मद आमिर ने कहा कि 2010 के इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने अली नाम के एक व्यापारी को अपने बैंक खाते की जानकारी भेजी और एसएमएस के द्वारा उससे पूछा कि उसे खाते की जानकारी क्यों चाहिए।

 

आमिर के मुताबिक उन्होंने पैसे के लिए नहीं बल्कि सलमान बट और मजहर माजिद की ओर से अली के साथ हुई बातचीत को लेकर डराए जाने और दबाव बनाए जाने के चलते नो-बॉल फेंकी। उन्होंने माना, मुझे अपनी करनी पर बेहद अफसोस है और मुझे शर्म आती है कि मैंने क्रिकेट के साथ ऐसा किया।

 

इतना सबकुछ होने के बाद भी आमिर ने कहा कि उन्हें तब तक यह नहीं मालूम था कि यह क्या हो रहो है जब ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ द्वारा इस स्टिंग आपरेशन की सारी जानकारी सार्वजनिक की गई। और वो उस नो बॉल की जानकारी दिखा रहे था न कि अली के साथ रिश्तों की।

 

अंत में आमिर ने कहा कि असने यह सब कुछ अपने आरोपों से मुक्त होने के लिए अनजाने में किया न कि पैसों के लिए।

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 12:42

comments powered by Disqus