Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 23:23
फरीदाबाद : स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे क्रिकेटर अजित चंदीला जमानत मिलने के बाद आज अपने घर पहुंचे। चंदीला ने कहा कि वह एक बुरे सपने से बाहर निकले है। उन्होंने कहा कि जीवन के बुरे समय में उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया।
अपने आपको बेकसूर बताते हुआ चंदीला ने कहा है कि उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने न्याय पालिका पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही इंसाफ मिलेगा और वह दोबारा से क्रिकेट में अपने करियर पर ध्यान दे पायेंगे।
वहीं चंदीला के बड़े भाई वीरपाल ने कहा कि उनके भाई को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया था और वह जल्द से जल्द क्लीन चिट हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह राजस्थान रायल्स टीम के लिए दोबारा खेलने के अलावा भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर पाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 23:23