स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में लंदन : स्टीवन स्मिथ के पहले टेस्ट शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आस्ट्रेलिया ने चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 397 रन बनाये हैं। स्मिथ 112 रन पर खेल रहे हैं जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे जेम्स फाकनर ने एक रन बनाया है। बारिश के कारण मैच साढ़े तीन घंटे देरी से शुरू हुआ।

शेन वाटसन की 176 रन की खूबसूरत पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने कल तीन विकेट पर 307 रन बनाये थे। स्मिथ ने आज 66 और नाइटवाचमैन पीटर सिडल ने 18 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाने में देर नहीं लगायी। उन्होंने स्विंग लेती बेहतरीन गेंद पर सिडल के आफ स्टंप की गिल्ली उड़ायी। उनकी जगह लेने के लिये क्रीज पर उतरे ब्रैड हैडिन तब 15 रन पर थे जब इंग्लैंड ने एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों कैच की अपील की।

अंपायर कुमार धर्मसेना ने इसे ठुकरा दिया। इंग्लैंड ने रेफरल का सहारा लिया लेकिन रीप्ले से मैदानी अंपायर सही साबित हुए। इस बीच अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे क्रिस वोक्स ने कल की तुलना में कुछ बेहतर गेंदबाजी की लेकिन जैसे ही उन्होंने शार्ट पिच गेंद की स्मिथ ने उसे पुल करके चार रन के लिये भेज दिया। इससे वह 89 रन पर पहुंच गये। स्मिथ ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रा छूटे तीसरे टेस्ट मैच में भी इतना ही स्कोर बनाया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 23:38

comments powered by Disqus