स्मिथ बने पुणे वारियर्स के कप्तान - Zee News हिंदी

स्मिथ बने पुणे वारियर्स के कप्तान



पुणे : सौरव गांगुली की जगह आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को आईपीएल टीम पुणे वारियर्स का कप्तान बनाया गया है। स्मिथ शुक्रवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मैच के लिये टास के लिये उतरे। वह टास जीतने में भी सफल रहे और उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

 

उन्होंने बताया कि गांगुली ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से स्वयं ही अंतिम एकादश से बाहर रहने का फैसला किया है। पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक सुब्रत राय सहारा ने कल ही साफ कर दिया था कि गांगुली अब टीम के कप्तान नहीं बल्कि सलाहकार होंगे और युवा खिलाड़ियों की खातिर फ्रेंचाइजी के अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलेंगे।

 

पुणे को अब तक 13 मैच में से नौ में हार का सामना करना पड़ा है और वह पहले ही प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो गयी है। टीम की लगातार हार के कारण गांगुली की कप्तान और बल्लेबाज के रूप में टीम में मौजूदगी पर सवाल उठने लगे थे। स्मिथ ने हालांकि अब तक बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम पर 13 मैच में 301 रन दर्ज हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 20:03

comments powered by Disqus