Last Updated: Friday, January 20, 2012, 06:28
कराची : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी व मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने विश्व की नम्बर एक टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत को देश के क्रिकेट इतिहास की एक सर्वश्रेष्ठ जीत बताया है।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को गुरुवार को 10 विकेट से हरा दिया। इस प्रकार पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। कासिम ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की है।
समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने कासिम के हवाले से लिखा है, यह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है। यह जीत देश की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। यह खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास की जीत है।
उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने कुल 10 विकेट झटके। अजमल के बारे में कासिम ने कहा, अजमल का प्रदर्शन अद्भुत है। वह प्रशंसा के हकदार हैं। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 25-29 जनवरी के बीच अबूधाबी में खेला जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 11:58