स्वर्ण जीतने पर खिलाड़ियों को मालामाल करेगा सैमसंग

स्वर्ण जीतने पर खिलाड़ियों को मालामाल करेगा सैमसंग

स्वर्ण जीतने पर खिलाड़ियों को मालामाल करेगा सैमसंग नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में भारतीय दल के प्रायोजक सैमसंग ने खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 20 लाख, रजत पर 15 और कांस्य पदक पर 10 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

सैमसंग के ‘ओलंपिक रत्न’ कार्यक्रम में शामिल आठ खिलाड़ी लंदन ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। इनमें बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, रंजन सोढी, मानवजीत सिंह संधू, मुक्केबाज एम सी मेरीकाम, विकास कृष्णन, एल देवेंद्रो सिंह और तीरंदाज दीपिका कुमारी शामिल हैं।

नकद पुरस्कारों की घोषणा कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ ( दक्षिण पश्चिम एशिया मुख्यालय) बी डी पार्क ने की। उन्होंने इस मौके पर ‘फैमिली सपोर्ट’ कार्यक्रम की भी घोषणा की जिसके तहत ये आठ खिलाड़ी अपने एक परिजन को साथ लंदन ले जा सकेंगे।

मणिपुर के मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह ने अपने पिता को साथ ले जाने की इच्छा जताई हालांकि उनका पासपोर्ट अभी तक बना नहीं है। देवेंद्रो ने कहा, मैं अपने पिताजी को ले जाना चाहता हूं जो मेरी ताकत हैं लेकिन अभी तक उनका पासपोर्ट नहीं बना है । बन गया तो वह मेरे साथ जायेंगे , नहीं तो अपने दोस्त को ले जाउंगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 17:07

comments powered by Disqus