Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 11:40
सेंट पीटसबर्ग : विश्व विश्वनाथन आनंद बुधवार को अलेखाइन मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में रूस के पीटर स्विडलेर से ड्रा खेलकर संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सफेद मोहरों से दो जीत दर्ज करने के बाद आनंद इस बाजी में लय में नहीं दिखे। स्विडलेर ने उन्हें एक बार भी पकड़ बनाने का मौका नहीं दिया।
फ्रांस के मैक्सिम वी. लाग्रेव को रूस के निकिता वितुइगोव ने हराया जो टूर्नामेंट में उनकी पहली हार रही। इससे इस्राइल के बोरिस गेलफेंड ने अब एकल बढत बना ली। उन्होंने रूस के ही ब्लादीमिर क्रामनिक से ड्रा खेला। अन्य मुकाबलों में लौरेंट फ्रेसिनेट ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ड्रा खेला जबकि चीन के डिंग लिरेन ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स को ड्रा पर रोका।
अब टूर्नामेंट का सिर्फ एक दौर बाकी है। आखिरी दौर में आनंद को गेलफेंड से खेलना है। आनंद ने पिछले साल मई में मास्को में विश्व चैम्पियनशिप मैच में गेलफेंड को हराया था। गेलफेंड के आठ में से पांच अंक हैं जबकि लाग्रेव, आनंद, एडम्स और आरोनियन उनसे आधा अंक पीछे हैं। वितुइगोव और फ्रेसिनेट के चार-चार अंक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 11:40