Last Updated: Friday, March 15, 2013, 08:20

बासेल: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल 125,000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रां पी गोल्ड टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना मौजूदा चैम्पियन की हसियत से यहां खिताब बचाने के लिए प्रयासरत हैं। सायना ने बुधवार देर रात खेले गए एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में बुल्गारिया की पेट्या नेदेलचेवा को 21-15, 21-10 से हराया। सायना और नेदेलचेवा के बीच यह आठवीं भिड़ंत थी। छह बार सायना की जीत हुई है। दो मौकों पर नेदेलचेवा ने बाजी मारी है।
अब सायना का सामना चीनी ताइपे के झू यिंग ताओ से होगा। सायना को इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिली है जबकि ताओ को छठी वरीयता मिली है। इन दोनों के बीच अब तक छह बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से चार मौकों पर सायना चार बार जीती हैं जबकि दो बार ताओ की जीत हुई है।
विश्व की दूसरी वरीय स्टार सायना ने विश्व वरीयता क्रम में 10वें स्थान पर काबिज ताओ को इस साल मलेशिया ओपन में 22-20, 21-14 से पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 08:20