स्विस ओपन बैडमिंटन: खिताब से 2 कदम दूर सायना नेहवाल--Saina reaches semis of Swiss Open

स्विस ओपन बैडमिंटन: खिताब से 2 कदम दूर सायना नेहवाल

स्विस ओपन बैडमिंटन: खिताब से 2 कदम दूर सायना नेहवालबासेल : दो बार की मौजूदा चैम्पियन भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल 125,000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रां पी गोल्ड टूर्नामेंट को लगातार तीसरी बार जीतने से दो कदम दूर रह गई हैं। टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय खिलाड़ी सायना ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के झू यिंग ताओ को 21-11, 21-12 से पराजित किया। इस मैच के लिए सायना को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने मैच को 30 मिनट में खत्म कर दिया।

इन दोनों के बीच अब तक सात बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से पांच मौकों पर सायना जीती हैं, जबकि दो बार ताओ की जीत हुई है। मैच के शुरू से ही सायना ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और विश्व की दसवीं वरीयता प्राप्त ताओ को अंत तक संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने मुकाबले के दौरान ताओ के हर शॉट का करारा जवाब दिया, जिस कारण हताश ताओ ने कई गलतियां की।

सेमीफाइनल में सायना का मुकाबला विश्व की नंबर सात खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग से होगा। सायना और वांग के बीच अब तक कुल पांच बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से चार बार सायना विजेता रही हैं, जबकि वांग को एक बार जीत मिली है। स्विस ओपन में दोनों की दूसरी भिड़ंत होगी।

अंतिम बार दोनों का सामना एक सप्ताह पहले ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तहत हुआ था, जिसमें सायना ने जीत हासिल की थी। 2010 के बाद सायना एक बार भी वांग से हारी नही हैं। लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना इससे पहले 2011 और 2012 में यह खिताब जीत चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 14:24

comments powered by Disqus