स्विस ओपन : सायना की चुनौती बरकरार

स्विस ओपन : सायना की चुनौती बरकरार

स्विस ओपन : सायना की चुनौती बरकरार बासेल: स्विस ओपन ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। बुधवार को इस 125,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में चुनौती बरकरार रखने में सफल रहे। भारतीय चुनौती की अगुआई विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त महिला स्टार सायना नेहवाल कर रही हैं। सायना को इस टूर्नामेंट में पहली वरीयता मिली है। लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप सहित पांच खिलाड़ी आगे बढ़े हैं।

सायना ने जहां दूसरे दौर में जगह बनाई है वहीं काश्यप ने तीसरे दौर में जगह बनाई है। महिला स्टार पीवी सिंधु दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं जबकि पुरुष एकल में एच. एस. प्रनॉय ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई है। पुरुष युगल में अक्षय देवाल्कर और प्रणव चोपड़ा दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

दो बार की चैम्पियन और टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय खिलाड़ी सायना ने बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस की विग्नेस वारान को 13-21, 21-15, 21-12 से हराया। यह मैच 47 मिनट चला।

अगले दौर में सायना का सामना बुल्गारिया की पेट्या नेदेलचेवा के साथ होगा। इन दोनों के बीच अब तक सात बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से पांच बार सायना की जीत हुई है। दो मौकों पर नेदेलचेवा ने बाजी मारी है।

सायना वर्ष 2011 और 2012 में यह खिताब जीत चुकी हैं। वर्ष 2011 में विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने फाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-13, 21-14 से हराया था। बीते साल सायना ने चीन की शिजियान वांग को 21-19, 21-16 से हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता था।

सिंधु भी एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सिंधु ने दक्षिण कोरिया की जी ह्यून सुंग को हराया। सिंधु को यह जीत एक लिहाज से तोहफे में मिली क्योंकि पहले गेम के दौरान ही सुंग चोटिल हो गईं और मुकाबला पूरा किए बगैर बाहर हो गईं।

इस तरह सिंधु को पूरा मैच खेले बगैर ही दूसरे दौर में जाने का मौका मिला। खेल रोके जाने तक सिंधु हालांकि 7-2 से आगे चल रही थीं। अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की युई हाशिमातो से होगा। हाशिमातो और सिंधु के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। सिंधु विश्व की 16वीं वरीय खिलाड़ी हैं जबकि हाशिमातो को 67वीं वरीयता प्राप्त है।

पुरुष एकल में प्रनॉय सातवें वरीयता प्राप्त थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना को हराते हुए तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। प्रनॉय ने बुधवार को खेले गए अपने दूसरे दौर के मुकाबले में विश्व के 11वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पोनसाना को 18-21, 21-13, 21-12 से हराया। दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।

पहले दौर में प्रनॉय ने आस्ट्रिया के माइकल लान्हस्टेनर को 18-21, 21-9, 21-12 से पराजित किया था। अगले दौर में वह चीनी ताइपे के तेन चोउ से भिड़ेंगे।

कश्यप ने दूसरे दौर में जर्मनी के दिएतर डोम्के को 15-21, 22-20, 21-13 से हराया। जीत हासिल करने के लिए कश्यप को 50 मिनट लगे। पहले दौर में चीनी ताइपे के हुआन यी सुह को 21-7, 21-19 से हराने वाले कश्यप अब तीसरे दौर में मलेशिया के वेई फेंग चोंग के साथ दो-दो हाथ करेंगे। चोंग और कश्यप के बीच यह तीसरी भिड़ंत होगी। बीते दोनों मौकों पर चोंग की जीत हुई है।

पुरुष युगल में देवाल्कर और प्रणव पहले दौर में थाईलैंड के बोदीन इसारा और सुदकेत प्रापाकामोल की जोड़ी को 12-21, 21-17, 21-15 से मात दी। यह मैच 40 मिनट चला।

अगले दौर में देवाल्कर और प्रणव दक्षिण कोरिया के सुंग ह्यून को तथा योंग देई ली की जोड़ी से भिड़ेगे। इन जोड़ियों के बीच अब तक एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें कोरियाई खिलाड़ियों को जीत मिली है। कोरियाई जोड़ी को तीसरी और भारतीय जोड़ीदारों को 51वीं वरीयता प्राप्त है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 12:10

comments powered by Disqus