Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 06:22
नई दिल्ली : विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल स्विटजरलैंड के बासेल में जारी स्विस ओपन बैडमिंटन ग्रांपी गोल्ड के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार देर रात खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना ने विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त चीन की झिन लियु को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-13 से हरा दिया।
सेमीफाइनल में सायना का मुकाबला जापान की मिनात्सु मितानी से होगा। इससे पहले, दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी भिड़ंत एक बार हो चुकी है जिसमें सायना ने बाजी मारी है। टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त सायना ने गुरुवार देर रात खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में नीदरलैंड्स की जुडिथ मिउलेंडिजक्स को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 19-21, 21-10, 21-6 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में सायना के रूप में एक मात्र भारतीय चुनौती बची हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 11:52